सीएसएस ने बैसाखी उत्सव का आयोजन किया

जम्मू, 13 अप्रैल (हि.स.)। सिविल सोसायटी सांबा द्वारा शनिवार को राजपूत सभा भवन, सांबा में स्थानीय संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने पर आधारित वार्षिक उत्सव बैसाखी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीडीसी सांबा चेयरमैन केशव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विशिष्ट अतिथि अमर क्षत्रिय राजपूत सभा के अध्यक्ष अमरदीप सिंह और सतपाल गुप्ता थे।

शहर के प्रसिद्ध संगीत निर्देशक रवि दत्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती स्वर संगीत विद्यालय सांबा के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ की, जिसके बाद विभिन्न डोगरी गाने गाए गए। इस बैसाखी उत्सव पर जूनियर कलाकारों द्वारा एक विशेष नृत्य प्रदर्शन भी किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुए, मुख्य अतिथि ने कहा कि बैसाखी का त्योहार हमें अपने पुराने दिनों की याद दिलाता है जब सभी लोग नए कपड़े पहनकर भाईचारे का संदेश देते हुए खुले नृत्य के लिए मेले में शामिल होते थे। अब आज भी सिविल सोसायटी सांबा ने वरिष्ठ नागरिकों सहित कार्यक्रम आयोजित कर जीवंत संदेश दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर