सर्व समाज के हित का ध्यान रखा बाबासाहेब ने : प्रो. पाथर्डीकर

जौनपुर,14 अप्रैल (हि.स)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में रविवार को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती पर उनके कार्यों को याद करते हुए मुख्य वक्ता प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने डॉ अंबेडकर द्वारा किए सर्वसमाज के हित में किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की । उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संपूर्ण समाज के लिए कार्य किया ।

उन्होंने आर्य इन्वेजन सिद्धांत को नकारा। अपनी पुस्तक ’शूद्र कौन थे” में उन्होंने तथ्यों पर आधारित बताया कि आर्य इसी भारत की संतान हैं उन्होंने पश्चिमी इतिहासकार मैक्स मूलर के सिद्धांत को सिरे से नकार दिया। उन्होंने भारत के श्रम कानूनों को बनाया जो कि सर्वसमाज के लिए थे न कि किसी एक जाति वर्ग के लिए। परिणाम स्वरूप उसका भारत में सर्व समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा। विश्वविद्यालय परिसर में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस अवसर पर डॉ. मनोज पांडेय, कर्मचारी नेता श्री स्वतंत्र कुमार , रघुनंदन, रामनाथ समेत विश्वविद्यालय के छात्र एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस बीच विश्वविद्यालय परिसर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन एवं उनके राजनीतिक तथा सामाजिक योगदान के विषय में विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गएI प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में इंजीनियरिंग संस्थान के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में बीटेक फाइनल ईयर के छात्र कौशल प्रताप प्रथम स्थान पर रहेI आलोक चौधरी को द्वितीय स्थान तथा अमन कुमार एवं स्वतंत्र त्रिपाठी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संदीप कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के 75 वर्षों के उपरांत यह साबित हो चुका है कि बाबा साहब की दूरदृष्टि ही थी जिसके कारण भारत निरंतर एक लोकतंत्र के रूप में विकसित होता गयाI आज हम दुनिया के सबसे बड़े गणतंत्र हैं ।

बाबा साहब ने महिलाओं सहित समाज के सभी कमजोर वर्गों के लिए कार्य किया । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का संचालन विभाग के प्राध्यापक डॉ. अंकुश गौरव ने किया। सभी प्राध्यापको एवं छात्रों द्वारा डॉ. अंबेडकर को नमन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर