१३३वीं जयंती पर संविधान निर्माता को किया याद .

आरएसपुरा। आरएसपुरा कस्बे की वार्ड नंबर 5 में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संविधान रचयिता बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी 133वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे इसके अलावा पूर्व नगर अध्यक्ष सतपाल पपी, पूर्व उप- अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मेघ मंडल के प्रधान गारा राम, शशि उत्तम, पूर्व पार्षद राज कुमार, देविंदर शर्मा सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल की मौजूदगी में आए हुए सभी लोगों ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को अपनी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने हाल ही में उच्च परीक्षाएं पास करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल ने कहा कि आज भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी जा रही है और आज उन्हें भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर उन्हें याद करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब एक महान महानायक थे जिन्होंने समाज में फैली गलत धारणाओं को दूर किया और संविधान में सभी को एक जैसे अधिकार दिए। इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष सतपाल पपी सहित अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें।

   

सम्बंधित खबर