एयरटेल ने जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में 12 लाख 5जी ग्राहकों की उपलब्धि हासिल की

जम्मू, 16 अप्रैल (हि.स.)। भारती एयरटेल (एयरटेल) ने घोषणा की है कि जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में अब 12 लाख ग्राहक उनकी 5जी सेवा का आनंद उठा रहे हैं। कंपनी ने जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के सभी शहर और जिलों में सफलतापूर्वक अपनी 5जी सेवा की शुरुआत कर दी है। बताते चलें कि पिछले 6 महीनों में जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में एयरटेल के 5जी सुविधा का उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या में वृद्धि हुई है।

इसी बीच कंपनी का दावा है कि उसने अपने व्यापक नेटवर्क परिनियोजन से पूरे केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी सेवाओं का प्रभावी ढंग से विस्तार किया है, जिससे ग्राहकों के लिए 5जी को अपनाने की प्रक्रिया सरल हो गई है। आदर्श वर्मा, सीओओ- जम्मू और कश्मीर, भारती एयरटेल ने कहा, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में 5जी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए हम जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर को तेज़ी से स्थापित करने के लिए कदम उठा रहे हैं।''

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर