लोकसभा चुनावः ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में गुरुवार को पांच प्रत्याशियों ने भरे नामांकन

- अब तक कुल 11 उम्मीदवरों ने दाखिल किए हैं नाम निर्देशन पत्र

ग्वालियर, 18 अप्रैल (हि.स.)। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में अब तक 11 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नामजदगी दर्ज कराई जा चुकी है। नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन गुरुवार को यहां पांच प्रत्याशियों ने अपने नामांकन फॉर्म कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान को सौंपे। नामांकन के लिए अब एक दिन शेष है। अभ्यर्थी अथवा उनके प्रस्तावक 19 अप्रैल को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन प्रस्तुत कर सकेंगे।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को ग्राम सातऊ नयागांव बी.ओ सिटी सेंटर ग्वालियर निवासी कल्याण ने बहुजन समाज पार्टी एवं ग्राम नारही तहसील करैरा जिला शिवपुरी निवासी अर्चना राजपूत ने राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में श्रीराम दाबेली वाली गली रॉक्सी रोड़ माधवगंज चौराहा लश्कर निवासी दीपक कुमार बंसल, ग्राम अकबई बड़ी टेकनपुर निवासी यशदेव शर्मा एवं तारागंज समाधिया कॉलोनी गेट लश्कर निवासी आनंद सिंह कुशवाह (रामायणी) ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।

नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) 20 अप्रैल को होगी। 22 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इन सभी दिवसों में प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक यह कार्यवाही संपादित होगी। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र में 7 मई को मतदान और 4 जून को मतगणना होगी। ज्ञात हो ग्वालियर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर न्यायालय कक्ष में बनाए गए रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर