कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट पर शुरु हुई नामांकन प्रक्रिया

कानपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा 2024 चुनाव पर्व के तहत कानपुर और अकबरपुर सीट के लिए प्रथम नामांकन की प्रकिया गुरुवार को शुरु हो गयी। दोनों सीटों के लिए कानपुर कलेक्ट्रेट परिसर में उम्मीदवारों का आवागमन चालू हो गया है। पूरे परिसर में हाई टेक्नोलॉजी के कैमरे और पुलिस बल को तैनात किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चौथे चरण के तहत कानपुर लोकसभा और अकबरपुर लोकसभा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। नामांकन प्रक्रिया प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिए जाएंगे। इसके साथ ही सभी राजनैतिक दल के उम्मीदवारों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करना होगा। नामांकन के समय एक उम्मीदवार के साथ केवल चार लोग ही प्रवेश कर सकेंगे।

वहीं कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर हरीश चन्दर ने बताया कि पुलिस की टीम पूरी तरह से तैनात है। सुरक्षा व्यवस्था और नामांकन की प्रकिया पूरी कराने के लिए सभी को चुनाव आयोग की गाइडलाइन का अनुपालन करना होगा। इसके साथ ही नामांकन परिसर में सभी को आई कार्ड देखकर जाने की अनुमति है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/विद्याकांत

   

सम्बंधित खबर