अगप अध्यक्ष अतुल बोरा ने बोकाखात में डाला वोट

गोलाघाट (असम), 19 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान प्रक्रिया आज 19 अप्रैल से शुरू हो गई है। सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ देखी गई। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। पहले चरण में असम में पांच निर्वाचन क्षेत्रों शोणितपुर, जोरहाट, डिब्रूगढ़, काजीरंगा और लखीमपुर में वोट डाले गए हैं। असम गण परिषद के अध्यक्ष एवं मंत्री अतुल बोरा ने बोकाखात में काजीरंगा निर्वाचन क्षेत्र से अपने उम्मीदवार के समर्थन में वोट डाला।

मंत्री ने बोकाखात में ज्योति विद्यापीठ मतदान केंद्र संख्या 129 पर अपना वोट डाला। मतदान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि राजग गठबंधन को इस चुनाव में अपार सफलता मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर