बस्तर लोकसभा सीट पर कुल 67.56 प्रतिशत मतदान हुआ

सबसे कम बीजापुर में 42.50 प्रतिशत वहीं सबसे अधिक मतदान बस्तर में 83.05 प्रतिशत हुआ

जगदलपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ, बस्तर लोकसभा सीट पर कुल 67.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। विधानसभा क्षेत्र कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में 03 बजे तक मतदान संपन्न हो गया था। इसके साथ ही बाकी मतदान केन्द्रों में शाम 05 बजे तक मतदान का समय था, लेकिन शाम 07 बजे तक मतदान चलता रहा। बस्तर लोकसभा क्षेत्र की 08 विधानसभा सीटों में सबसे कम मतदान बीजापुर में 42.50 प्रतिशत हुई है। वहीं सबसे अधिक मतदान बस्तर विधान सभा में 83.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर में 83.05 प्रतिशत, बीजापुर में 42.05 प्रतिशत, चित्रकोट में 75.21 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 67.06 प्रतिशत, जगदलपुर में 74.20 प्रतिशत, कोंडागांव में 75.86 प्रतिशत, कोंटा में 54.31 प्रतिशत, नारायणपुर में 66.05 प्रतिशत मतदान हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर