संत निरंकारी सत्संग भवन शीतला खेड़ा में आयोजित होगा मानव एकता दिवस

हरिद्वार, 20 अप्रैल (हि.स.)। संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में बुधवार 24 अप्रैल को संत निरंकारी सत्संग भवन शीतला खेड़ा में मानव एकता दिवस का आयोजन किया जाएगा।

संत निरंकारी मिशन की मीडिया सहायक हेमा भंडारी ने बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज और निरंकारी राजपिता के पावन सान्निध्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम में हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त सम्मिलित होंगे।

इस दौरान संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। रक्तदान शिविर में रक्त संग्रहित करने के लिए विभिन्न अस्पतालों के प्रशिक्षित चिकित्सक और ब्लड बैंक की टीम मौजूद रहेगी। इसके अतिरिक्त सत्संग कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर