नमो युवा चौपाल में फर्स्ट टाइम वोटरों ने पहला मत देने का लिया संकल्प

—युवा मतदाताओं ने समझा मतदान का महत्व,पूर्व मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने गिनाया भाजपा सरकार का कार्य

वाराणसी,20 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से शनिवार को चेतगंज स्थित बिस्टरो बी 2 में 'नमो युवा चौपाल' का आयोजन किया गया। चौपाल में युवा मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया गया। चौपाल में फर्स्ट टाइम वोटरों ने संकल्प लिया कि वो अपना प्रथम वोट राष्ट्रहित में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देंगे। चौपाल के मुख्य अतिथि वाराणसी लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री डॉ सतीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी दी जा रही है । स्टार्टअप योजना के माध्यम से मुद्रा लोन देकर स्वरोजगार दिया जा रहा है। युवाओं में स्किल डेवलपमेंट कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का काम सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत को विकसित भारत बनाने के संकल्प को पुरा करने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

विशिष्ट अतिथि गोपाल जी गुप्ता (मंडल अध्यक्ष) ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री एवं युवा चौपाल के दक्षिणी विधानसभा के प्रभारी संदीप केशरी, संचालन युवा मोर्चा महानगर के महामंत्री ओम तिवारी ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्रवण गुप्ता, मिलन केशरी (मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा), महानगर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा संजय विश्वकर्मा और दीनदयाल मंडल की पूरी टीम मौजूद रही।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर