हर संभव प्रयास कर मतदान प्रतिशत बढ़ायें, हर मतदाता की भागीदारी होनी चाहिए

गोपालगंज, 22 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन एक राष्ट्रीय कार्य है और इसमें हर मतदाता की भागीदारी होनी चाहिए। हर संभव प्रयास कर मतदाताओं तक अपनी पहुंच बढ़ाए। इसके लिए मतदाता जागरुकता (स्वीप) गतिविधियों को रोचक व उद्देश्यपूर्ण बनाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाएं। सभी अधिकारी पूरी क्षमता और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखें। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो मकसूद आलम ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि मतदान दलों के साथ-साथ सेक्टर अधिकारियों को भी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को संचालित करने की हैंण्डस ऑन ट्रेनिंग दी जा रही है। गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में छाया, पानी, दवा, ओआरएस पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सेक्टर ऑफिसर के साथ पैरा मेडिकल स्टाफ भी रहें, ताकि किसी को भी उपचार की जरूरत होने पर उसे तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विधि अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि आपराधिक तथा चुनाव को प्रभावित कर सकने वाले तत्वों की पहचान कर उनपर सख्त कार्रवाई करें और मीडिया के जरिए ऐसी कार्रवाई के बारे में जनसामान्य को भी बताने पर बल दिया। मतदान केन्द्रों का एसडीओ और डीएसपी, बीडीओ और थानाध्यक्ष संयुक्त भ्रमण करें, लोगों से चर्चा करें और छोटे-छोटे विषयों पर भी उनका फीडबैक लें। सी-विजिल एप के जरिए प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करें।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता के लिए राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों को निर्वाचन आयोग के अद्यतन दिशा-निर्देशों से भी अवगत कराने के निर्देश दिया। जिले उत्तरप्रदेश की सीमा से जुड़े हैं, इसलिए संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखें और यूपी के सीमावर्ती जिले के अधिकारियो के साथ संवाद कर अपने निगरानी और सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करें तथा जिले की सीमा सील करने के समय भी इनकी भरपूर मदद लें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अखिला/चंदा

   

सम्बंधित खबर