जम्मू-सांबा-रियासी लोकसभा सीट पर मतदान 26 को, एक उम्मीदवार ने नाम लिया वापस

जम्मू, 22 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में 26 अप्रैल को होने वाले आम चुनाव के दूसरे चरण में जम्मू-सांबा-रियासी लोकसभा सीट के लिए 17,67,837 से अधिक मतदाता 22 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

जम्मू संसदीय क्षेत्र में सोमवार को नाम वापसी के आखिरी दिन एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया जिससे कुल 22 उम्मीदवार मैदान में रह गये हैं। जो उम्मीदवार मैदान में हैं उनमें भारतीय जनता पार्टी से जुगल किशोर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रमन भल्ला, बहुजन समाज पार्टी से जगदीश राज, जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी से नरेश कुमार चिब, एकम सनातन भारत दल से अंकुर शर्मा, जम्मू-कश्मीर नेशनलिस्ट पीपुल्स फ्रंट से स्वामी दिव्य नंद, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस से रतन लाल, नेशनल अवामी यूनाइटेड पार्टी से शिखा बंद्राल, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से कारी जहीर अब्बास भट्टी, हिंदुस्तान शक्ति सेना से गणेश चौधरी के अलावा अतुल रैना शामिल हैं। इसके अलावा बंसी लाल, परसीन सिंह, डॉ. प्रिंस रैना, राज कुमार, सतीश पुंछी, सुरिंदर सिंह, शाबर अहमद, प्रिंसिपल सीडी शर्मा, करनजीत, नरेश कुमार तल्ला और विक्की कुमार डोगरा निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार रूप कृष्ण धर ने सोमवार की समय सीमा से पहले अपना नामांकन वापस ले लिया है। इस निर्वाचन क्षेत्र में 26 अप्रैल, 2024 को होने वाले आम चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव होने जा रहे हैं। इस बीच रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

जम्मू संसदीय क्षेत्र जम्मू, सांबा और रियासी सहित तीन जिलों में फैला हुआ है जिसमें कुल 17,67,837 मतदाता हैं और जिनमें से 9,15,010 पुरुष और 8,52,809 महिलाएं और 18 ट्रांसजेंडर हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 2416 मतदान केंद्र और 18 विधानसभा क्षेत्र हैं।

दूसरे चरण में जम्मू-सांबा-रियासी लोकसभा सीट के लिए मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के जुगल किशोर और कांग्रेस के रमन भल्ला के बीच है।

दूसरे चरण के चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। चुनाव वाले स्थानों पर सीआरपीएफ, पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जगह-जगह नाके लगाए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस दौरान सुरक्षाबलों द्वारा रियासी, सांबा, सुंदरबनी में सीमा के साथ लगते क्षेत्रों में भी गश्त बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां हर छोटी-बड़ी हरकत पर नजर रख रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान

   

सम्बंधित खबर