डिजीटल युग के दौर में आनलाइन वोटिंग का सिस्टम लागू हो : नूपुर गुप्ता

लेडिज ग्रुप क्लब एमडीए मुरादाबाद की अध्यक्ष नुपुर गुप्तालेडिज ग्रुप क्लब एमडीए मुरादाबाद की अध्यक्ष नुपुर गुप्तालेडिज ग्रुप क्लब एमडीए मुरादाबाद की अध्यक्ष नुपुर गुप्तालेडिज ग्रुप क्लब एमडीए मुरादाबाद की अध्यक्ष नुपुर गुप्ता

- मुरादाबाद में 62.05 प्रतिशत पोलिंग पर लेडिज ग्रुप क्लब एमडीए की अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर जताई चिंता

मुरादाबाद, 22 अप्रैल (हि.स.)। लेडिज ग्रुप क्लब एमडीए मुरादाबाद की अध्यक्ष नूपुर गुप्ता ने सोमवार को प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पहले चरण में सम्पंन हुए मतदान में मुरादाबाद में 62.05 प्रतिशत पोलिंग हुई। जबकि प्रशासन द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न प्रकार के अभियान चलाए गए।

डिजीटल युग के दौर में केंद्रीय निर्वाचन आयोग यदि आनलाइन वोटिंग का सिस्टम लागू कर दें तो शायद प्रत्येक चुनाव में शत प्रतिशत मतदान होगा। प्रत्येक मतदान में उन लोगों के वोट नहीं पड़ पाते हैं जो प्रदेश, जिला या शहर से बाहर रहकर नौकरी, पढ़ाई कर रहे होते हैं। सबसे बड़ा विषय इस युवाओं के भविष्य के लिए कोई भी चुनाव हो, महत्वूपूर्ण होता हैं। लेकिन जो लोग मतदान करने से रह जाते हैं उसमें सबसे बड़ी संख्या युवाओं की होती हैं। क्योंकि अधिकतर युवा शहर से बाहर रहकर पढ़ाई व नौकरी कर रहे होते हैं। नूपुर गुप्ता ने आगे कहा कि आनलाइन वोटिंग सिस्टम लागू होने के बाद अपने शहर, गांव से दूर नौकरी करने वाले युवा अपनी पसंद के उम्मीदवार को चुनकर वोट आनलाइन दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि 1982 में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की तैनाती के साथ डिजिटल इंडिया का आगमन हुआ। पिछले दो दशकों में बैंकिंग, ई-कामर्स, टैक्स रिटर्न, स्टाक ट्रेडिंग, म्यूचुअल फंड लेनदेन और कई अन्य ग्राहक/उपभोक्ता संबंधी सेवाओं में व्यापक स्वचालन/डिजिटलीकरण लागू किया गया हैं, तो वोटिंग में आनलाइन प्रक्रिया लागू क्यों नहीं हो सकती।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित

   

सम्बंधित खबर