हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
- Admin Admin
- Mar 09, 2025

शिमला, 09 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है, जो 28 मार्च तक चलेगा। 19 दिनों के इस सत्र के दौरान कुल 16 बैठकें आयोजित की जाएंगी। सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं।
जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने रविवार को रोज़ा हॉल में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों को सत्र के दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा।
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को अगले दिन के लिए कार्य योजना तैयार करनी होगी और इस योजना पर विस्तृत अभ्यास भी करना होगा ताकि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में कानून-व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए।
शिमला शहर को 5 सेक्टर में बांटा जिला प्रशासन
बजट सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिला प्रशासन ने विधानसभा और उसके आसपास के क्षेत्र को पांच सेक्टरों में विभाजित किया है। प्रत्येक सेक्टर के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी बनाए रखेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि सेक्टरों में विधानसभा परिसर, विधानसभा चौक, सिसिल होटल के पास स्थित अंबेडकर चौक, चौड़ा मैदान, केनेडी चौक से चौड़ा मैदान तथा कार्ट रोड से सीटीओ तक का क्षेत्र शामिल है। उन्होंने कहा कि सेक्टर अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सत्र के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
पुलिस विभाग ने 10 सेक्टरों में बांटा क्षेत्र
विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के लिए पुलिस विभाग ने शिमला शहर को 10 सेक्टरों में विभाजित किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत विधानसभा परिसर के आंतरिक और बाहरी क्षेत्रों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग ने विधानसभा परिसर का आंतरिक क्षेत्र, एजी चौक से विधानसभा अध्यक्ष प्रवेश द्वार, विभिन्न विधानसभा गेट, मुख्य स्वागत कक्ष, नवनिर्मित विधायक सदन, कैनेडी चौक से चौड़ा मैदान तक के क्षेत्र को 10 सेक्टरों में बांटकर वहां पुलिस अधिकारियों को तैनात कर दिया है।
ड्रोन और सीसीटीवी से रखी जाएगी पैनी नजर
एसपी संजीव गांधी ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी और अन्य निगरानी उपकरणों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा, सीआईडी के साथ मिलकर आंतरिक और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जाएगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति द्वारा कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस विभाग ने सभी अधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग दे दी है और सुरक्षा के सभी प्रबंध सुनिश्चित कर लिए गए हैं।
समन्वय के साथ काम करें अधिकारी: डीसी
जिला दंडाधिकारी अनुपम कश्यप ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अगले दिन के लिए कार्य योजना बनाकर उसी के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के सफल संचालन के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी और सजगता के साथ काम करना होगा।
बजट सत्र के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए यातायात और अन्य व्यवस्थाओं पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा