कैथल में नेशनल वुशू खिलाड़ी आरती व भतेरी सम्मानित

कैथल, 3 मार्च (हि.स.)। कैथल की होनहार वुशू खिलाड़ी आरती व भतेरी ने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आयोजित हुई आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में वूशू खेल में सिल्वर मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया। आरती व भतेरी की इस शानदार उपलब्धि पर सोमवार को मून लाइट स्कूल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कैथल के जाने माने समाजसेवी व मून लाइट पब्लिक स्कूल के चेयरमैन पालाराम सैनी ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए उन्हें सम्मानित किया।

ज्ञात रहे के पाला राम सैनी पहले भी कैथल जिले के उभरते हुए खिलाड़ियों को खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित करते रहे हैं। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें सम्मानित करने के साथ-साथ वे उन्हें नकद राशि पुरस्कार स्वरूप भी देते रहें हैं ताकि खिलाड़ियों को अपनी प्रैक्टिस में कुछ सहयोग हो ओर वो भविष्य में ओर अधिक सफलता हासिल करें।

इस मौके पर पाला राम सैनी ने कहा कि जिले के बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करना व बेटियों को मुफ्त शिक्षा व खेलों में प्रोत्साहन देना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। भविष्य में भी कैथल के खिलाड़ियों को वह सम्मान, प्रोत्साहन व सहयोग देते रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर