जींद : महंत से 20 लाख की चौथ मांगने के आरोपी के अरेस्ट होने तक पांच-पांच युवा करेंगे सुरक्षा
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

जींद, 19 मार्च (हि.स.)। बुधवार को खरकरामजी गांव के निराकार मंदिर के महंत सुखबीर दास से 20 लाख की चौथ मांगने के मामले में पांच दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। बुधवार को इस मामले में खरकरामजी, बराह कलां, बराह खुर्द, सुंदरपुर, सिंध्वीखेड़ा, चाबरी, भिड़ताना समेत एक दर्जन से ज्यादा गांवों की पंचायत हुई।
पंचायत में प्रस्ताव पारित कर महंत सुखबीर दास से बुटाना गांव के बदमाश द्वारा रंगदारी मांगे जाने की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से महंत सुखबीर दास की सुरक्षा बढ़ाने और रंगदारी मांगने वाले बदमाश को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होताए तब तक गांवों से पांच.पांच युवा मंदिर परिसर में पहरेदारी करेंगे। बराह खुर्द के सरपंच राजा की अध्यक्षता में हुई पंचायत में कहा गया कि महंत सुखबीर दास किसी भी तरह के विवाद में कभी नहीं रहे हैं। वह निस्वार्थ भाव से खरकरामजी गांव के निराकार मंदिर के विकास और विस्तार में लगे हुए हैं। ऐसे महंत से बुटाना गांव के बदमाश सचिन द्वारा 20 लाख की रंगदारी मांगना बेहद गंभीर और संगीन मामला है।
जींद पुलिस प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सबसे पहले महंत सुखबीर दास की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए। रंगदारी मांगने वाले बदमाश को तुरंत गिरफ्तार कर जेल में डाला जाए। सभी गांवों के गणमान्य लोगों ने कहा कि अब तक पुलिस प्रशासन ने जो कार्रवाई की हैए उससे ग्रामीण संतुष्ट हैंए लेकिन अभी बदमाश की गिरफ्तारी बाकी हैए जो तुरंत होनी चाहिए। इसके अलावा पुलिस प्रशासन को इस मामले की तह में जाकर यह पता लगाना चाहिए कि इसके पीछे किसी और का हाथ तो नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा