हिसार, 13 जनवरी (हि.स.)। हिसार साइबर थाना पुलिस ने शहर निवासी एक महिला से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 6 लाख 66 हजार 312 रुपए की ठगी के मामले में सिरसा में रह रहे जयपुर के तिरुपति नगर निवासी हिमांशु को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में दो आरोपी पहले गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ठगी मामले में जांच अधिकारी एएसआई गोविंद ने सोमवार को बताया कि उक्त आरोपी हिमांशु ठगी की राशि को ट्रांसफर करवाने के लिए लोगों से कमीशन पर बैंक अकाउंट लेकर आगे उपलब्ध करवाता था। इस संबंध में हिसार साइबर थाना में पिछले वर्ष एक नवंबर को एनसीसीआरपी पोर्टल से हिसार निवासी एक महिला ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी होने के बारे में शिकायत दी। महिला ने बताया कि 27 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब के जरिए 3-4 हजार रुपए प्रतिदिन कमाने के लिए फोन आया और गूगल रिव्यू टास्क ज्वाइन करने के 200 रुपए दिए। साथ ही महिला के मोबाइल पर एक लिंक भेज उसे टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ अलग अलग टास्क पूरा करने के लिए पैसे इन्वेस्ट करवाए और कमीशन के साथ कुछ पैसे वापस किए गए। इसके बाद महिला के पास एक लिंक भेज उसे एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया गया और एक हजार रुपए इन्वेस्ट करवाए। उन्होंने महिला से टास्क पूरा करने के प्लान के नाम पर अलग अलग ट्रांजेक्शन में गूगल पे और आरटीजीएस के माध्यम से 6 लाख 66 हजार 312 रुपए ट्रांसफर करवाए। एएसआई गोविंद ने बताया कि धोखेबाजों ने उक्त महिला से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर व्हाट्सएप और टेलीग्राम के माध्यम से टास्क पूरा कर पैसे कमाने का लालच देकर 6 लाख 66 हजार 312 रुपए की ठगी की। इसके बारे में पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज करके छानबीन करते हुए पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर