सिरसा के गांव खारियां में घरों से बंद हुए लोग,गली में निकाली दीवार

सिरसा, 12 मार्च (हि.स.)। जिला के गांव खारियां में मेघवाल मौहल्ले की एक पंचायती गली में एक व्यक्ति द्वारा दीवार निकालकर मौहल्ले के घरों के मुख्यद्वार बंद करने का मामला सामने आया है। विरोध स्वरुप मोहल्ला वासियों ने ग्राम पंचायत व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और रानियां थाने में शिकायत देकर गली से दीवार हटवाने की मांग की है।

बुधवार को रोष प्रदर्शन कर रहे सावित्री, पूजा रानी, रायसिंह, द्रौपती, कृष्णा व नंदराम आदि ने बताया कि वे कई पीढिय़ों से इसी मौहल्ले में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके घरों के आगे जो गली लगती है वह पंचायत की गली है जो इंटरलॉक टॉयलों से बनी हुई है। गली के सभी घरों को पेयजल जलापूर्ति के लिए विभाग द्वारा पाइप लाइन भी डाली गई है। कुछ समय पहले सरपंच ने उन्हें बिना किसी कागजात व मंजूरी दिखाए गली को उखाडक़र नई बनाने की बात कही लेकिन आधी गली बनाकर बीच मेें छोड़ दी। बीती 9 मार्च को एक व्यक्ति ने गली में दीवार निकालकर घरों में उनका आना जाना बंद कर दिया।

उन्होंने बताया कि गली में दीवार निकालने से उनका, उनके पशुओं व वाहनों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मोहल्लावासियों ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने ग्राम पंचायत को भी अवगत कराया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्हाेंनेे इस मामले में रानियां थाने में शिकायत देकर गली से दीवार हटवाने तथा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मौहल्लावासियों ने ग्राम पंचायत व जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वे बड़ा कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस संबंध में गांव की सरपंच माया देवी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में अभी आया है। इससे पहले मुझे इसके बारे में कुछ भी सूचना प्राप्त नहीं हुई थी। पंचायत मोहल्ले में जाकर गली का मौका देखकर मामले की जांच करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर