दैनिक वेतनभोगियों की समस्याओं पर किया गया विचार विमर्श

अखनूर, 20 नवम्बर (हि.स.)। जलशक्ति इम्पलाइज वर्कर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक का आयोजन बुधवार को प्रधान बीरबल शर्मा की अगुवाई में किया गया जिसमें डेलिवेजरों को पेश आने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और इनकी समस्याओं के समाधान पर जोर दिया गया।

प्रधान बीरबल शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर सरकार के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मांग की कि सरकार डेलिवेजरों को तत्काल पक्का करने के लिए कारगर कदम उठाए क्योंकि सरकार का गठन होने से पीएचई विभाग में पिछले कई सालों से कार्यरत डेलिवेजरों को एक आस बनी है।

वहीं डेलिवेजरों को समय पर वेतन न मिलने के कारण कई प्रकार की आर्थिक परेशानियों का सामना पड़ रहा है। अब सरकार डेलिवेजरों को पक्का करके उनके साथ इंसाफ करे। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने डेलिवेजरों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सभी दैनिक वेतनभोगियों को लंबित वेतन जारी किया जाना चाहिए।

इस मौके पर रामकृष्ण, सूरम चन्द, प्रशोतम सिंह, अशोक कुमार, सूरम सिंह, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह

   

सम्बंधित खबर