विकसित भारत जिला स्तरीय युवा संसद में 198 छात्र-छात्राओं ने कराया पंजीकरण

नाहन, 18 मार्च (हि.स.)। डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में भारत सरकार के विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक पंजीकरण सिरमौर जिले के 198 छात्र-छात्राओं का हुआ है। यह जानकारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज चांडक और नेहरू युवा केंद्र के नोडल पदाधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने दी।

प्रतियोगिता की स्क्रीनिंग कमेटी ने स्क्रीनिंग प्रक्रिया के बाद 114 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया महाविद्यालय में 20-21 मार्च को जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर 3 मिनट का भाषण प्रस्तुत करना होगा।

इस प्रतियोगिता के अंत में 10 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए 5 सदस्यीय निर्णायक मंडल का गठन किया गया है, जिसमें बुद्धिजीवी वर्ग के विशेषज्ञों को शामिल किया गया है। चयनित 10 छात्र-छात्राओं को विधानसभा में अपने विचार प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर