कुमाऊं विवि की सम सेमेस्टर परीक्षाएं दो से

नैनीताल, 28 अप्रैल (हि.स.)। कुमाऊं विवि से संबद्ध परिसरों व महाविद्यालयों की स्नातक, स्नातकोत्तर व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सम यानी द्वितीय-चतुर्थ आदि सेमेस्टरों की मुख्य एवं एक्स छात्रों की मुख्य एवं बैक परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम अपनी आधिकारिक वेबसाइड पर अपलोड कर दिया था। यह परीक्षाएं आगामी 2 मई से मई माह के अंतिम सप्ताह तक आयोजित होंगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेंद्र राणा ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिये परीक्षा आवेदन पत्र एवं शुल्क जमा कराने की तिथि को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। परीक्षार्थियों से अपेक्षा की गयी है कि तय समय पर परीक्षा आवेदन पत्र भरें एवं शुल्क जमा कराएं तथा परीक्षाओं में शामिल हों।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर