पुलिस ने दबोचे पांच गो-तस्कर, पांच गोवंश बरामद

भारी मात्रा में गोमांस, गोकशी उपकरण और छह बाइक बरामद

हरिद्वार, 1 मई (हि.स.)। उत्तराखंड गो-स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की टीम ने गोकशी की सूचना पर छापेमारी कर पांच गो-तस्करों को गिरफ्तार किया। साथ ही पांच गोवंश, भारी मात्रा में गोमांस, गोकशी के उपकरण और छह बाइक बरामद किए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

जनपद की थाना झबेरड़ा पुलिस को फुरकान एवं सनव्वर पुत्रगण खलील निवासी ग्राम खाताखेडी के घर पर गोकशी किये जाने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताए गए घराें में अलग- अलग टीमें बनाकर दबिश दी। पुलिस ने मौके पर गोकशी करते हुए 05 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने लगभग छह कुंतल गोमांस, गोकशी उपकरण, गोमांस ले जाने के लिए उपयोग की जाने वाली छह बाइक बरामदगी की। पुलिस ने 05 जिंदा गौवंश भी बरामद किया।

मौके से बरामद मांस के पशु चिकित्साधिकारी ने प्रयोगशाला परीक्षण के लिए सैम्पल लिये। बरामद गोमांस को पुलिस ने नष्ट कर दिया। आरोपितों ने पुलिस की पूछताछ में नाम व पते कुर्बान, सनव्वर, तसव्वर, लुकमान व साजिद उर्फ टोला निवासीगण ग्राम खाताखेडी थाना झबरेडा जिला हरिद्वार बताए।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर