लोस चुनाव : यूपी में 30 अप्रैल तक 33 लाख के मादक पदार्थ और नकदी जब्त

लखनऊ, 01 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मदृेनजर सक्रिय उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार को 492.11 लाख रुपये के मादक पदार्थ, नकदी बरामद की है। इसमें 35.15 लाख रुपये नकद धनराशि, 55.24 लाख रुपये कीमत की 21016.17 लीटर शराब, 401.63 लाख रुपये कीमत की 49925 ग्राम ड्रग एवं 0.09 लाख रुपये कीमत की पांच अन्य सामग्री जब्त की गयी।

प्रमुख जब्ती में जनपद बरेली की फरीदपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3.32 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत की 6090 ग्राम ड्रग, जनपद पीलीभीत की पीलीभीत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 40.40 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 202 ग्राम ड्रग, जनपद शाहजहांपुर की कटरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 15 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 300 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी तथा जनपद सम्भल की सम्भल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 10.80 लाख रुपये शामिल है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को बताया कि 30 अप्रैल तक कुल 33557.50 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किये हैं। इसमें 3280.62 लाख रुपये नकद धनराशि, 4688.76 लाख रुपये कीमत की शराब, 22229.42 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2193.07 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1165.64 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप

   

सम्बंधित खबर