लोस चुनाव : उप्र की 13 सीटों पर नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत हुआ मतदान

लोस चुनाव : उप्र की 13 सीटों पर नौ बजे तक 11.67 प्रतिशत हुआ मतदान

लखनऊ, 13 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में आज उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले दो घंटों में इन सीटों पर कुल 11.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान सीतापुर लोकसभा सीट पर 14.28 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम शाहजहांपुर सीट पर 5.94 प्रतिशत मत पड़े हैं। इत्र नगरी कन्नौज की हॉट सीट पर अभी तक कुल 14.23 प्रतिशत मतदान के साथ दूसरे स्थान पर है। इस सीट पर भाजपा और सपा के बीच मुख्य मुकबाला है। फिलहाल मतदेय स्थालों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हुईं हैं और कड़ी सुरक्षा में शाम छह बजे तक मतदान जारी रहेगा।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले दो घंटों में उप्र की जिन 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ है उनमें शाहजहांपुर (सुरक्षित) 5.94 प्रतिशत, खीरी 12.21 प्रतिशत, धौरहरा 13.96 प्रतिशत, सीतापुर 14.28 प्रतिशत, हरदोई (सुरक्षित) 13.17 प्रतिशत, मिश्रिख (सुरक्षित) 12.92 प्रतिशत, उन्नाव 11.85 प्रतिशत, फर्रूखाबाद 13.15 प्रतिशत, इटावा (सुरक्षित) 7.06 प्रतिशत, कन्नौज 14.23 प्रतिशत, कानपुर 7.84 प्रतिशत, अकबरपुर 12.16 प्रतिशत, बहराइच (सुरक्षित) 14.04 प्रतिशत में वोट पड़ने लगे। मतदान शाम छह बजे तक होगा। प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं।

दो करोड़ 47 लाख मतदाता करेंगे मतदान

इन 13 लोकसभा सीटों पर 16 महिला और 114 पुरुष मिलाकर 130 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 02 करोड़ 47 लाख 47 हजार 27 मतदाता हैं। इसमें 01 करोड़ 31 लाख 82 हजार 341 पुरूष मतदाता और 01 करोड़ 15 लाख 63 हजार 739 महिला मतदाता एवं 947 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं। जो अपने मताधिकार का उपयोग करके अपना जनप्रतिनिध चुनेंगे।

अखिलेश,अजय टेनी,साक्षी महाराज,रेखा वर्मा सहित कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी

चौथे चरण में इस चुनावी मैदान में कन्नौज से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और मौजूदा भाजपा सांसद सुब्रत पाठक आमने-सामने हैं। उन्नाव में भाजपा सांसद साक्षी महाराज का मुकाबला सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन से है। अन्नू टंडन साक्षी महाराज को कड़ी टक्कर दे रही हैं। भाजपा के केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी (खीरी), रेखा वर्मा (धौरहरा), मुकेश राजपूत (फर्रुखाबाद) और देवेन्द्र सिंह उर्फ भोले (अकबरपुर) तीसरी बार जीत की उम्मीद कर रहे हैं। जबकि राजेश वर्मा सीतापुर से पांचवीं बार जीतने के लिए मुकाबले में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहित

   

सम्बंधित खबर