संदेशखाली की भाजपा नेता पियाली को सात दिनों की जेल हिरासत

कोलकाता, 14 मई (हि.स.) । संदेशखाली की भाजपा कार्यकर्ता पियाली दास उर्फ मम्पी को बशीरहाट उपमंडल न्यायालय ने सात दिनों के लिए जेल हिरासत में भेज दिया है। पियाली ने मंगलवार को बशीरहाट उपमंडल अदालत में आत्मसमर्पण कर जमानत मांगी थी। संयोग से पियाली पर संदेशखाली की महिलाओं से श्वेत पत्र पर हस्ताक्षर लेने का आरोप लगा था। उन्होंने मंगलवार को जमानत के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी और बीजेपी कार्यकर्ता को सात दिन की जेल हिरासत में भेज दिया।

एक महिला ने उनके खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। उसके आधार पर पुलिस ने पियाली को नोटिस देकर तलब किया था।

एक स्थानीय महिला ने भाजपा कार्यकर्ता पियाली के खिलाफ संदेशखाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत थी कि जब महिला आयोग संदेशखाली आया तो महिला को पियाली दास उर्फ मम्पी ने शिकायत करने के लिए घर से बुलाया था। कथित तौर पर पियाली ने एक सफेद कागज पर हस्ताक्षर कराने के बाद महिला को घर भेज दिया। बाद में उस सफेद कागज पर लिखा गया कि महिला को प्रताड़ित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर