परिषदीय शिक्षक ड्रॉप आउट बच्चों के अभिभावकों की करेंगे काउंसलिंग

महोबा, 17 मई (हि.स.)। बेसिक शिक्षा विभाग जनपद में ऐसे बच्चों की तलाश करेगा जो स्कूल छोड़ चुके हैं या फिर पिछले 45 दिनों से अधिक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। प्रत्येक विद्यालय के शिक्षक अपने क्षेत्र में ऐसे बच्चों की तलाश करेंगे। ब्लॉक स्तर पर यह कार्य पूरा किया जाएगा और इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाएगी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों का सर्वे किया जाएगा और उनको फिर से स्कूल से जोड़ने की दिशा में प्रयास किया जाएगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने आदेश जारी किया है। जिले के हर ब्लॉक से कई ऐसे विद्यार्थी, जो बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके हैं इसका कारण फेल होना या फिर पारिवारिक वजह भी हो सकती है। शिक्षक अपने क्षेत्र में ऐसे विद्यार्थियों की तलाश करेंगे। जुलाई माह से सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षक अपने क्षेत्र में ऐसे बच्चों की तलाश करेंगे। ऐसे बच्चों की अभिवावकों की काउंसलिंग शिक्षकों द्वारा की जाएगी ताकि भविष्य में दोबारा से अपने बच्चों को स्कूल भेजें। ऐसे बच्चे जो कभी भी स्कूल ही नहीं गए हैं उनको भी स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र/मोहित

   

सम्बंधित खबर