केंद्रीय जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने डाला वोट, बोले विपक्ष का होने जा रहा सुपड़ा साफ

जालौन, 20 मई (हि.स.)। जालौन में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने उरई के उद्योग केन्द्र के समीप बने बूथ पर आकर वोट डाला। विपक्ष पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है पूर्ण बहुमत के सरकार सरकार बनेगी।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जालौन के मुख्यालय उरई में आकर बूथ नंबर 350, 351 कर आकर अपना वोट डाला और कहा कि बुंदेलखंड भाजपा पिछली बार भी जीती थी और इस बार जीत रही है।

यहां पर पहले बिजली पानी और सड़क नही थी, लेकिन अब सबके पास बिजली, पानी, और चलने के लिए सड़क है। इस सरकार में लोगों का पलायन थम गया है। गुंडागर्दी बंद हो गई है। पहले बिजली नहीं आती थी सिर्फ बिल का करंट आता है अब बिजली भी है। इस सरकार में हमारी बेटियां रात को 12 बजे सुरक्षित अयोध्या जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर