सरकार से अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की अपील की

जम्मू, 23 मई (हि.स.)। हिंदुस्तान शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर ने सरकार से मांग की है कि 29 जून से 19 अगस्त तक चलने वाली पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं। उन्होंने वहीं शोपियां जिले में आतंकियों द्वारा पूर्व सरपंच की हत्या की घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को डराने के लिए पाक समर्थक आतंकवादी पर्यटकों को भी निशाना बना रहे हैं और लक्षित हत्याएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों में कभी कामयाब नहीं होंगे।

यह बात हिंदुस्तान शिव सेना के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत कपूर ने जम्मू में एक प्रेस वार्ता में कही। बीते दिन पहलगाम और शोपियां में हुए आतंकी हमलो को लेकर उन्होंने आतंकी संगठनों को नापाक और कायराना हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले मुख्य आधार शिविर पहलगाम में पर्यटक जोड़े पर आतंकी हमला और शोपियां में पूर्व सरपंच की नृशंस हत्या निंदनीय है और इसका उद्देश्य केवल तीर्थयात्रियों को डराना है। उन्होंने कहा कि सरकार को इन आतंकी हमलों को गंभीरता से लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें खत्म करना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर