हत्या का आरोपित गिरफ्तार

मुंबई,25 मई (हि.स.)। अज्ञात शख्स की हत्या की गुत्थी सुलझाने में पेल्हार पुलिस स्टेशन की क्राइम डिटेक्शन की टीम ने सफलता पाई है। पुलिस टीम ने हत्या मामले में एक आरोपित को ठाणे से गिरफ्तार किया है,जबकि दूसरे की तलाश जारी है। यह कार्यवाही क्राइम डिटेक्शन ब्रांच के ए.पी.आई.सोपान पाटील व पी.एस.आई.तुकाराम भोपले की टीम ने की है।पुलिस अधिकारी ने कहा कि,10 मई को पेल्हार पुलिस स्टेशन की सीमा के भीतर,सोपारा फाटा, नालासोपारा पूर्व में सड़क पर एक नाले में एक शख्स का शव पाया गया था।शव की पहचान नहीं होने पर पेल्हार पुलिस ने सीआरपीसी 174 के तहत आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आकस्मिक हुई मृत्यु की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए,पेल्हार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने पीआई अपराध कुमारगीरव धादवड,क्राइम डिटेक्शन एपीआई सोपान पाटिल, पीएसआई भोपले और टीम को शव की पहचान करने के बाद गहन जांच करने का निर्देश दिया। मृतक के पैंट में एक चिट्ठी मिली। जिसमे ईएसईएल नाम लिखा था। गूगल पर सर्च किया गया तो इस नाम की विभिन्न प्रकार की वेबसाइट के नाम आए तो उक्त नाम के मोबाइल नंबर से 100 से 150 लोगों से संपर्क किया गया। बताया जाता है कि संतोष कुमार यादव,जो ईएसईएल स्टूडियो ट्रॉम्बे मानखुर्द, नवी मुंबई में शूटिंग के लिए जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम करते हैं,7 मई 2024 से लापता हैं और अपने फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं।उससे प्राप्त जानकारी के आधार पर संतोष कुमार यादव के परिजनों को बुलाया गया और उन्हें क्षत-विक्षत शव दिखाया गया तो शव की पहचान संतोष कुमार यादव के रूप में हुई।संतोष कुमार यादव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण सिर में चोट बताया गया। इसके बाद पेल्हार पुलिस ने मामले को हत्या के केस में तब्दील कर दिया।

मृतक संतोष कुमार यादव को शूटिंग लाइन में जूनियर आर्टिस्ट लेबर का ठेका मिला था।वहीं उनके दोस्त सनी सुनील सिंह उम्र 26 साल और राहुल सोहन पाल भी शूटिंग लाइन में जूनियर आर्टिस्टों को लेबर मुहैया कराने का काम कर रहे थे। इसी क्रोधित सनी सुनील सिंह उम्र 26 वर्ष और राहुल सोहन पाल ने उसे मिलने के लिए बुलाया और पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपित सनी को गिरफ्तार कर लिया है।

हिदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर