ग्रेटर महापौर निर्देश पर हिंगोनिया गौशाला में लगाए जा रहे ग्रीन शेड नेट

जयपुर, 26 मई (हि.स.)। भीषण गर्मी से गौवंश को बचाने के लिए नगर निगम ग्रेटर महापौर के निर्देश पर हिंगोनिया गौशाला में ग्रीन शेड नेट लगाने का काम शुरू कर दिया है। इससे अब गौवंश को तेज धूप में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इसके अलावा महापौर सौम्या गुर्जर ने हिंगोनिया गौशाला प्रशासन को गौवंश के लिए चारे और पानी की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए थे। गायों को गर्मी से बचाने के लिए लगातार फायर बिग्रेड से ठंडे पानी की बौछार भी की जा रही है।

गौरतलब है कि नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने शुक्रवार को हिंगौनिया गौशाला का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था। अव्यवस्थाएं देखकर महापौर ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि अगर फर्म काम संभालने में सक्षम नहीं है तो बता दें। महापौर ने स्वयं के खर्चे पर गायों पर ग्रीन नेट लगाने के निर्देश दिए है। इसके लिए महापौर ने पांच लाख रुपए देने की बात कहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने गौशाला प्रबंधन को छाया, पानी, चारा, साफ-सफाई, बीमार गायों का उचित प्रकार से उपचार जैसी सभी व्यवस्थाओं को माकुल करने के सख्त निर्देश दिए थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश मीणा/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर