गया (बिहार) के लिए दूसरी निशुल्क यात्रा का आयोजन

आरएसपुरा। स्टेट समाचार 
'प्राचीन कुआं वाला शिव मंदिर पटली मोड विजयपुर जिला सांबा की तरफ से 15 सितंबर से लेकर 6 अक्टूबर तक गया ( बिहार) के लिए दूसरी निशुल्क यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रद्धालु यात्रा में शामिल होकर पिंडदान करके अपने पूर्वजों का मोक्ष प्राप्त करेंगे। इसके अलावा मंदिर कमेटी की तरफ से  गया जी में श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे की व्यवस्था भी की जाएगी। इस बात की जानकारी श्री राधा माधव ट्रस्ट जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष महंत राजेश बिट्टू तथा प्राचीन कुआं वाला शिव मंदिर पटली मोड़ के महंत स्वामी गोपालानंद गिरी जी महाराज ने आर एस पुरा में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि दूसरी बार इस यात्रा का निशुल्क आयोजन किया जा रहा है जिसमें जम्मू संभाग के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालुओं को इस निशुल्क यात्रा में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि गया तो विष्णु नगरी भी कहा जाता है जब मोक्ष की भूमि कहलाती है और गया में पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष मिलता है और उन्हें स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है। इस स्थान को एक विशेष तीर्थ स्थल के रूप में माना जाता है।महंत राजेश बिट्टू ने बताया कि स्वामी गोपालानंद गिरी जी महाराज द्वारा हर वर्ष इस यात्रा का आयोजन किया जाता है और इस बार भी इस यात्रा का आयोजन 15 सितंबर से किया जा रहा है! उन्होंने कहा कि गांव तथा पंचायत का प्रतिनिधि भी इस यात्रा में हिस्सा लेकर अपने-अपने क्षेत्र के पूर्वजों के लिए मोक्ष प्राप्त करने में अपना योगदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि जो भी श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होना चाहता है वह महंत गोपालानंद गिरी जी महाराज से संपर्क कर सकता है ताकि श्रद्धालुओं के लिए ज्यादा से ज्यादा बेहतर प्रबंध किए जा सके। उन्होंने बताया की यात्रा में शामिल होने के लिए हर मंदिर कमेटी तथा धार्मिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों से भी संपर्क किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस निशुल्क यात्रा में हिस्सा ले सकें। इस यात्रा को सफल बनाने में आचार्य अजय शर्मा तथा सूरज प्रकाश की तरफ से भी अपना पूरा सहयोग दिया जाएगा। 
 

   

सम्बंधित खबर