चार मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घर का सारा सामान जला

आग बुझाते दमकल कर्मी

भागलपुर, 02 जून (हि.स.)। जिले में आदमपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर चौक के समीप एक चार मंजिला मकान में रविवार को अचानक आग लग गई।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के वजह से हादसा हुआ है। हादसे के वक्त घर के कोई सदस्य नहीं थे। स्थानीय लोगों ने आग की लपटों को देख इसकी जानकारी मकान मालिक को दी। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल के तीन छोटी बड़ी गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना में घर का सारा सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया है। किराएदार मोनू वर्मा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट होने के वजह से हादसा हुआ है। हादसे के वक्त हम लोग घर में नहीं थे। घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर