सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे एलईडी वाहन

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे एलईडी वाहन
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे एलईडी वाहन
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे एलईडी वाहन
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे एलईडी वाहन
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे एलईडी वाहन
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे एलईडी वाहन
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे एलईडी वाहन

-अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह तक होगा 21 वाहनों का संचालन

अयोध्या, 02 जनवरी (हि. स.)। श्रीराम की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा 22 जनवरी तक 21 एलईडी वाहनों के माध्यम से शासन-प्रशासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। तहसीलों व ब्लॉकों समेत अयोध्या के प्रमुख स्थानों पर यह संचालित होंगी। इसके जरिए अयोध्या में आमजन धार्मिक धारावाहिकों का भी आनंद ले सकेंगे।

अयोध्या धाम के उप निदेशक सूचना डॉ. मुरलीधर सिंह ने बताया कि सूचना निदेशक उप्र. के कार्यालय से मिली सूचना के आधार पर अयोध्या में 22 जनवरी 2024 (श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह) के लिए 21 एलईडी वाहन प्राप्त हुए हैं। आगामी 25 जनवरी तक यह वाहन सरकार के कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण करेगा। साथ ही सांस्कृतिक एवं धार्मिक सीरियल पर आधारित कार्यक्रम व शासन की योजनाओं को प्रसारित करेगा। इसकी प्रसारण अवधि लगभग आठ से नौ घंटे होगी। इन एलईडी वैन को अयोध्या शहर के गुप्तारघाट, कनक भवन, कारसेवकपुरम, रामकथा संग्रहालय, भजन संध्या स्थल, तुलसी उद्यान, अयोध्या धाम बस अड्डा, नगर निगम कार्यालय आदि पर चलाया जाएगा।

उक्त स्थानों के साथ ही मिल्कीपुर, बीकापुर, रूदौली व गोसाईगंज तहसीलों में यह वाहन संचालित होंगे। साथ ही पूरा बाजार, तारून, मयाबाजार, मिल्कीपुर, मवई, अमानीगंज, सोहावल, मसौधा, हरिंगटनगंज, बीकापुर ब्लाक, नगर पंचायत भरतकुंड, गोसाईगंज व कटरौली आदि क्षेत्रो में भी प्रचार प्रसार संबंधी वाहनों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों व साधु-संतों की मांग पर अन्य स्थानों पर इसे स्थापित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर