झाबुआ; सट्टे के अवैध कारोबार में संलग्न 6 लोगों के खिलाफ मेघनगर पुलिस की कार्यवाही

झाबुआ; 2 जनवरी (हि.स.)। जिले के मेघनगर पुलिस टीम द्वारा सट्टा व्यापारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए सट्टा व्यापार में संलग्न छः व्यापारियों के विरुद्ध पृथक् पृथक् रूप से अपराध पंजीबद्ध किए गए हैं।

कार्रवाई के संबंध में दी गई जानकारी में थाना प्रभारी मेघनगर रमेशचंद्र भास्करे ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को नगर में सट्टे के अवैध व्यापार की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम (उपनिरीक्षक दिलीप गौर , सहायक उपनिरीक्षक उमेश मकवाना एवं राजेश गुर्जर प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र जंगोड सिंह तथा आरक्षक बन्टु।) द्वारा सट्टे के अवैध व्यापार में संलग्न कारोबारियों की धरपकड़ की गई। कार्रवाई के दौरान थाना मेघनगर की पुलिस टीम द्वारा छः स्थानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए सट्टे व्यापारियों के विरुध्द अलग अलग छः प्रकरण बनाये गए, ओर सट्टा अंक लिखी पर्चीया सहित नकदी रुपये जप्त कर पृथक पृथक अपराध पंजीबंध करते हुए विवेचना में लिए गए हैं।

पुलिस द्वारा पकड़े गए सट्टा व्यापारी हैं, पारसिंह पुत्र पुनिया जाति भुरिया उम्र 55 साल निवासी माता फलिया चौकी अन्तरवेलिया, हेमराज पुत्र फिलिस जाति अमलियार उम्र 52 साल निवासी पिपलिया,

उकातरी उर्फ ओंकार पुत्र झीतरा भुरिया उम्र 56 साल निवासी ग्राम झाराडाबर, दिनेश पिता मडिया जाति वसुनिया उम्र 50 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला मेघनगर, रमेश पुत्र पिदिया जाति डामोर उम्र 50 साल निवासी नयापुरा हरिजन मोहल्ला मेघनगर, ओर

रमेश पुत्र लाला जाति वसुनिया उम्र 50 साल निवासी शीतला माता मंदिर मेघनगर।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर