कुटुंब से वसुधैव कुटुम्बकम की परिकल्पना को साकार करें युवा - रितेश्वर महाराज

उदयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। श्री आनंदम धाम वृंदावन के पीठाधीश्वर सद्गुरु रितेश्वर महाराज ने युवाओं का आह्वान किया है कि हमें इस राष्ट्र को पुनः परम वैभव पर ले जाना है, और कुटुंब से वसुधैव कुटुंबकम की परिकल्पना को साकार करना है।

वे शनिवार को यहां प्रताप गौरव केंद्र में सनातन संस्कृति पर युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के युवाओं के रोल मॉडल फिल्म स्टार कदापि नहीं होने चाहिए, वरन स्वामी विवेकानंद, छत्रपति शिवाजी एवं महाराणा प्रताप ही हमारे रोल मॉडल हो सकते है, जिनसे युवाओं को राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की प्रेरणा मिलती है।

गुरुदेव ने उपस्थित युवा शक्ति से हर घर तुलसी एवं हर घर भजन अपनाने का भी आह्वान किया।

आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. विक्रम मेनारिया ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रौढ़ विभाग के क्षेत्रीय प्रचारक कैलाश चंद्र भारती, महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर पुरी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सैना व सनराइज नर्सिंग कॉलेज के प्रबंध निदेशक हरीश राजानी द्वारा सदगुरु रितेश्वर महाराज का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

   

सम्बंधित खबर