मैथिली जगत के सितारा उपेंद्र झा का निधन : प्रो.कुलानन्द झा

सहरसा,08 जनवरी (हि.स.)। मैथिली के वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद्, मधुबनी जिला के महरैल ग्राम निवासी प्रोफेसर उपेन्द्र झा के निधन से मैथिली जगत मर्माहत है। वो न केवल एक कुशल कथाकार थे। अपितु एक उत्कृष्ठ एकांकीकार भी थे।अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहते हुए भी उनकी मैथिली सेवा अतुलनीय थी।करीब तीन दर्जन से ज्यादा कहानी और एकांकी के रचनाकर डॉ उपेन्द्र के निधन से मैथिली जगत ने अपना एक सितारा खो दिया। उक्त बातें डॉ उपेन्द्र के लिए किए गए श्रद्धांजलि सभा में डॉ कुलानन्द झा ने कहा।

ज्ञात हो कि मैथिली के वरिष्ठ कथाकार तथा शिक्षाविद् उपेंद्र झा का दरभंगा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे । 80 के दशक से लेखन कार्य मे सक्रिय श्री झा की तीन दर्जन से अधिक कथा और एकांकी प्रकाशित हो चुकी है।इनमें से कई मैथिली के पाठ्यक्रम में भी सम्मिलित है।इनके निधन पर मैथिली विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह तोमर, डॉ संजय मिश्र, नरेंद्र नाथ झा, कमल मोहन चुन्नू, रामणकान्त चौधरी,संजय वसिष्ठ,प्रशांत मनोज,सत्यप्रकाश झा,सुनील कुमार भानु आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय /चंदा

   

सम्बंधित खबर