रायगढ़ : एसएसपी सदानंद कुमार ने लौटाए 121 व्यक्तियों को उनके गुम मोबाइल

रायगढ़, 08 जनवरी (हि.स.)। कंट्रोल रूम में सोमवार को एसएसपी सदानंद कुमार, साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा, प्रोब्जेनल आईपीएस आकाश श्रीमाल द्वारा रिकवर किए गए 121 मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए गए। मोबाइल प्राप्त करते समय मोबाइल स्वामी काफी खुश नजर आए।

साइबर सेल रायगढ़ की गुम और चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस कर रिकव्हर करने की कार्रवाई नियमित जारी है। वर्ष 2018 से साइबर सेल की टीम ने अब तक रिकॉर्ड दो हजार से अधिक गुम और चोरी हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है। इन रिकव्हर किये गये गुम मोबाइलों का वर्तमान बाजार मूल्य करीब दो करोड रुपये से अधिक है।

गुम/चोरी मोबाइल रिकवर के क्रम में विगत दो माह में 121 गुम/चोरी हुए मोबाइलों को रिकवर किया गया है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 18 लाख रुपये है। सायबर सेल द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा सीमावर्ती मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल बिहार से कोरियर के माध्यम से मंगवाये गये हैं। चोरी/गुम हुए मोबाइल के उपयोग करने वालों को साइबर सेल द्वारा कानूनी कार्रवाई की जानकारी देकर साइबर सेल रायगढ़ कोरियर करने बताया गया। रिकवर किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट आईफोन, वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी के महंगे सेट भी हैं। ज्ञात हो कि इस वर्ष राखी त्योहार के समय साइबर सेल की टीम द्वारा 203 गुम/चोरी मोबाइलों का वितरण किया गया था।

मोबाइल स्वामियों ने रायगढ़ पुलिस को धन्यवाद दिया और बताया कि उन्हें विश्वास था कि उनका गुम मोबाइल पुलिस जरूर ढूंढ निकालेगी। गुम/चोरी मोबाइलों रिकव्हर के कार्य में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, बृजलाल गुर्जर, रेणु सिंह मंडावी, आरक्षक प्रशांत पंडा, महेश पंडा, धनंजय कश्यप, विकास प्रधान, प्रताप बेहरा, नवीन शुक्ला, पुष्पेन्द्र जाटवर, नरेश रजक, विक्रम सिंह, सुरेश सिदार, रविन्द्र गुप्ता और महिला आरक्षक मेनका चौहान की सराहनीय भूमिका रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर