इंदौरः मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दो दिवसीय स्व-रोजगार-रोजगार मेला प्रारंभ

- पहले दिन 5 हितग्राहियों को दिया गया 15 लाख रुपये का लोन

इंदौर, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्पों को साकार करने के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिये गये निर्देशानुसार इंदौर में मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में गुरुवार से दो दिवसीय स्व-रोजगार/रोजगार मेला प्रारंभ हुआ। यह मेला सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में पहले दिन गुरुवार को पांच हितग्राहियों को स्व-रोजगार के लिये 15 लाख रुपये का लोन दिया गया। इस मेले के दूसरे और अंतिम दिन 12 जनवरी को हितग्राहियों को लोन देने के साथ ही पात्र व्यक्तियों को प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी भी दी जायेगी।

मेले का शुभारंभ विधायक गोलू शुक्ला ने किया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री चेतन्य कश्यप के मार्गदर्शन में यह मेला जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र इन्दौर द्वारा एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज मध्यपद्रेश के सहयोग से एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज के सभागृह में आयोजित किया जा रहा है।

मेला के शुभारंभ अवसर पर एसोसिएशन ऑफ इण्डस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता, उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, तरूण व्यास, धनंजय चिंचालकर, प्रमोद डफरिया, अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील ढाका, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पदाधिकारी, उद्यानिकी विभाग, एनआरएलएम, एनयुएलएम, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, हथकरघा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार मूलक योजना के तहत पांच हितग्राहियों को 15 लाख रुपये का हितलाभ लोन विधायक शुक्ला द्वारा प्रदाय किया गया। विभाग की ओर से स्वागत भाषण महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एसएस मण्डलोई द्वारा दिया गया। मण्डलोई ने स्व-रोजगार मूलक योजनाओं से संबंधित समस्तजानकारी हितग्राहियों को प्रदान की। अध्यक्ष एआईएमपी योगेश मेहता द्वारा रोजगार से उद्योगों के निकटतम संबंध के बारे मे बताया गया एवं उद्योगो से रोजगार निरन्तर उपलब्ध कराने के संबंध में आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम उपरांत आभार प्रदर्शन संध्या बामनिया महाप्रबंधक द्वारा दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर