छतरपुर के युवा ने लिया अयोध्या तक दौड़कर जाने का संकल्प, 10 दिन में तय करेगा 350 किमी दूरी

छतरपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में होने जा रही रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के भव्य समारोह में शामिल होने के लिए देश भर के लोग पैदल यात्राएं कर रहे हैं। वहीं कुछ युवा अनूठे अंदाज में भी अयोध्या के लिए रवाना हो रहे हैं। इसी क्रम में छतरपुर शहर के एक युवा ने दौड़ते हुए अयोध्या जाने का संकल्प लेते हुए गुरुवार को अपनी यात्रा प्रारंभ कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर की शांति नगर कॉलोनी के रहने वाले अंकुर रावत ने छतरपुर से अयोध्या तक लगभग साढ़े तीन सौ किलोमीटर की दूरी दौड़कर पूरी करने का संकल्प लिया है। अपने संकल्प को पूरा करने के लिए उन्होंने गुरूवार को मोटे के महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया और इसके बाद हाथ में भगवा ध्वज थामकर अपनी यात्रा प्रारंभ की। यात्रा प्रारंभ करने से पहले अंकुर ने अपने पिता रामेश्वर रावत और माँ ममता रावत से भी आशीर्वाद लिया। अंकुर के मुताबिक अगले 10 दिनों में वह अपनी यात्रा को पूरा करेंगे तथा 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर/मुकेश

   

सम्बंधित खबर