नीतीश कुमार को कोई संयोजक बनाने को तैयार नहीं, पार्टी करने लगी पद ठुकराने का प्रचार:सुशील मोदी

पटना, 13 जनवरी (हि.स.)। आईएनडीआईए गठबंधन में नीतीश कुमार की ओर से संयोजक बनने से इंकार करने पर सुशील मोदी ने तंज कसा है। शनिवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि आईएनडीआईए गठबंधन में जब कोई नीतीश कुमार को संयोजक बनाने को तैयार ही नहीं है, तब कहा जा रहा है कि उन्होंने पद लेने से इन्कार कर दिया। गठबंधन की चार बैठकों के बाद भी संयोजक पद पर कोई सहमति नहीं बनी। सीट साझेदारी का मामला भी जहां का तहां है। बंगाल, केरल और यूपी में तो दूर-दूर तक सीट साझेदारी पर सहमति की सम्भावना नहीं है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के अनुसार ममता दीदी नीतीश कुमार के नाम पर सहमत नहीं हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बातचीत में न ममता बनर्जी शामिल हुईं, न उनकी पार्टी की ओर से कोई शामिल हुआ। पीएम उम्मीदवार तो दूर की बात, संयोजक बनाने के लिए भी किसी नाम पर कोई सहमति नहीं बनी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा

   

सम्बंधित खबर