विधायक ने अक्षत कलश यात्रा के माध्यम से अयोध्या से आये पत्रक व राम मंदिर का चित्र वितरण किया

सहरसा-चित्र वितरण

सहरसा,15 जनवरी (हि.स.)। जिले के कहरा गांव में अयोध्या धाम स्थित श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजित अक्षत कलश यात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई।यात्रा में पूर्व मंत्री सदर विधायक डॉ आलोक रंजन ने अक्षत कलश लेकर सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ यात्रा के माध्यम से घर-घर पूजित अक्षत,पत्रक व राम मंदिर का चित्र पहुंचाने का कार्य किया तथा अनेकों रामभक्त हाथों में केसरिया झंडा लेकर गाजे बाजे के साथ चल रहे भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे।

गांव में यात्रा के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।जय श्री राम के उद्घोष से पूरा गांव का वतावरण राममय हो गया।इस मौके पर विधायक आलोक रंजन ने कहा कि समाज राममय हो चुका है।सौभाग्य है कि लोगों को इस ऐतहासिक क्षण का साक्षी बनने का मौका मिलेगा। हमारी 500 वर्षों की प्रतीक्षा पूर्ण हो रही है।उन्होंने 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन लोगों से घरों में दीपोत्सव मनाने व सुंदरकांड व भजन-कीर्तन करने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर