केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चित्तौड़गढ़-ब्यावर में प्रदर्शनी 17 से

जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो जयपुर की ओर से चित्तौड़गढ़ और ब्यावर में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित 3 दिवसीय ‘विकसित भारत संकल्पित भारत’ प्रदर्शनी का आयोजन 17 जनवरी से होगा।

केन्द्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक रामखिलाडी मीणा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ में राजकीय पीजी महाविद्यालय में लगने वाली प्रदर्शनी का उदघाटन चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी करेंगे तथा ब्यावर में राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रदर्शनी का शुभारंभ ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत करेंगे। दोनों ही स्थानों पर प्रदर्शनी 17 से 19 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक सभी के लिए निशुल्क खुली रहेगी।

इस प्रदर्शनी मे केन्द्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभिन्न पैनलों के माध्यम से दर्शाई जाएगी। प्रदर्शनी मे युवाओं, महिलाओं व किसानों को ध्यान मे रखते हुए अलग-अलग जोन बनाये गये हैं। प्रदर्शनी के दौरान विभाग के पंजीकृत दलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। प्रदर्शनी में दोनों जिला मुख्यालयों पर स्थित स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थी, एनसीसी, स्काउट गाइड व अधिक से अधिक आमजन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिये स्टॉल्स भी लगाई जायेंगी, जिसके तहत आमजन को जानकारी मिल सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप

   

सम्बंधित खबर