एसपी ने रिश्वत लेने के मामले में आरक्षी को निलंबित किया

हरदोई, 20 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने शनिवार को एक आरक्षी को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि आरक्षी ने युवक से जबरन फोन-पे से 45 सौ रुपये की रिश्वत वसूली थी।

एसपी ने बताया कि बिलग्राम कोतवाली के बरगावां निवासी राजीव कुमार शुक्ला सोमवार को अपनी मौसी के घर बेहटी खुर्द से वापस लौट रहा था। उसी बीच रास्ते में मिले कुछ लोग उससे गाली-गलौज करते हुए झगड़ने लगे। इसी बीच वहां तीन पुलिसकर्मी पहुंचे। राजीव का कहना है कि उसे कोतवाली लाया गया, जहां उसका मोबाइल जब्त करने के बाद 151 के तहत चालान कर दिया गया।

तहसील से निजी मुचलके पर छूट कर जब कोतवाली मोबाइल लेने पहुंचा,तो वहां मौजूद आरक्षी ने उससे पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी। बकौल राजीव, उसने नगद रुपये न होने का हवाला दिया। इस पर आरक्षी हर्षित ने उसके मोबाइल से फोन-पे के जरिए पैतालिस सौ रुपये ट्रांसफर करा लिया।

इस पर पीड़ित राजीव ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। मामले को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली में तैनात आरक्षी हर्षित को निलंबित कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीष/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर