राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया

कठुआ 24 जनवरी (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं के खतरे को कम करने के लिए जीडीसी कठुआ के सड़क सुरक्षा क्लब ने एनएसएस इकाई के सहयोग से जारी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कॉलेज परिसर में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अभियान के तहत एक हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य प्रो आर के पंडिता के हस्ताक्षर से की गई। स्वयंसेवकों और छात्रों को अपने संबोधन में उन्होंने यातायात नियमों के बारे में क्या करें और क्या न करें पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयंसेवकों से दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति में वाहन चलाने, आगे वाले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, लेन अनुशासन बनाए रखने आदि की अपील की। इसके अलावा उन्होंने वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से दूर रहने, शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और लाल सिग्नल न तोड की भी अपील की। वरिष्ठतम संकाय सदस्यों प्रोफेसर दिनेश जसरोटिया, डॉ. यशपॉल शर्मा, डॉ. शिवानी कोटवाल, डॉ. अंबिका राजपूत, डॉ. गौतम सिंह, डॉ. अमरीक सिंह, डॉ. जोगबिंदर सिंह सूदन, डॉ. कौरब सिंह और डॉ. संदीप शर्मा ने भी प्रचार-प्रसार के लिए हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सभी गतिविधियाँ प्राचार्य प्रोफेसर सीमा मीर के संरक्षण और संयोजक सड़क सुरक्षा क्लब प्रोफेसर मनमोहन सिंह और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ कुलबीर सिंह, डॉ पिंकी और डॉ अरविंद कुमार की देखरेख में आयोजित की जा रही हैं।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर