बीएसएफ ने सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के लिए शुरू किया भर्ती पूर्व प्रशिक्षण

दक्षिण सालामारा (असम), 30 जनवरी (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गुवाहाटी फ्रंटियर के अन्तर्गत 19वीं वाहिनी ने दक्षिण सालामारा मानकाचर जिले के भोगडोर सीमा चौकी के सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के लिए भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया।

बीएसएफ की गुवाहाटी फ्रंटियर की सूचना में मंगलवार को बताया गया है कि स्थानीय युवाओं की क्षमता और राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में उनके महत्व को पहचानते हुए बीएसएफ की गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्गत 19वीं वाहिनी ने सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं के लिए गत 29 जनवरी से 10 फरवरी तक भर्ती पूर्व व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीमावर्ती गांवों के प्रतिभाशाली युवाओं को अधिकारियों तथा अन्य प्रशिक्षकों ने केन्द्रीय सशस्त्र बलों, सेना और राज्य पुलिस में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षण से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बीएसएफ ने युवाओं को पाठ्य सामग्री एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित सामग्री भी वितरित की।

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर