सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ा गया चोर

मुंबई,30 जनवरी (हि. स.)। आरपीएफ ने सीसीटीवी की मदद से फिर एक 23 वर्षीय शातिर चोर को पकड़कर उसे जीआरपी अँधेरी के हवाले कर दिया है। इसके पकड़े जाने से 1 नग मोबाइल (कीमत-25,000 रूपये ) व 1 नग सोने की अंगूठी (कीमत- 27,000 रुपये ) कुलमिलाकर 52,000 रुपये माल का खुलासा हुआ है।यह कार्रवाई अँधेरी स्टेशन आरपीएफ इंचार्ज राजीव सिंह सलारिया के मार्गदर्शन में आरपीएफ अधिकारी-कर्मचारी ने की है। मिली जानकारी के अनुसार,9 जनवरी 2024 को अंधेरी मेट्रो ब्रिज पर 1 मोबाइल और 1 सोने की अंगूठी की एक यात्री की चोरी हुई थी। इस संबंध अँधेरी जीआरपी में केस दर्ज किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए अँधेरी आरपीएफ सीपीडीएस टीम द्वारा लगातार निगरानी की गई,जिसके परिणामस्वरूप 29 जनवरी को सीपीडीएस टीम एचसी नवीन,सीटी अनुज,सीटी अंकित और सीटी दीपक द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को अँधेरी अँधेरी स्टेशन के प्लेटफार्म नं.7 से पकड़ा गया और बाद में एसआईपीएफ विजय कुमार द्वारा पूछताछ की गई, जहां बाहरी व्यक्ति ने अपना नाम-राहुल यशवंत यूरे, उम्र 23 वर्ष,निवासी - मीरा रोड (पूर्व ) बताया,उसने उक्त अपराध का खुलासा कर स्वीकार किया।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर