रायपुर : कलेक्टर के निर्देश पर पुस्तक दान महादान की हुई शुरुआत

रायपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। डॉ. गौरव कुमार सिंह कलेक्टर सह अध्यक्ष नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी की अध्यक्षता में सोसायटी के कार्यकारिणी समिति की 30 जनवरी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि, जो गणमान्य नागरिक युवाओं के लिये उपयोगी प्रतियोगी परीक्षाओं एवं साहित्यक पुस्तकें दान करना चाहते हैं, वे कार्यालयीन समय में नालंदा परिसर व सेंट्रल लाइब्रेरी में पुस्तकें दान कर सकतें हैं।

दान दाता जिसमें कि प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें 02 वर्ष से अधिक पुरानी न हों तथा पुस्तकें अच्छी अवस्था में हो। पुस्तक दान दाताओं का नाम उनके द्वारा दान किये गये पुस्तकों में लिखा जायेगा तथा जिला प्रशासन रायपुर द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर रायपुर द्वारा गणमान्य नागरिकों से अधिक से अधिक उपयोगी पुस्तकें दान करने का अपील किया है ताकि युवा इन पुस्तकों से लाभान्वित हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर