वसई के संत गोन्सालो गार्सिया महाविद्यालय में साहित्य और सिनेमा विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

> देश भर से आए साहित्यकारों ने रखे विचार

मुंबई, 1 फरवरी, (हि. स.)। केंद्रीय हिंदी निदेशालय, नई दिल्ली एवं संत गोन्सालो गार्सिया महाविद्यालय, वसई पश्चिम के हिंदी विभाग की ओर से साहित्य और सिनेमा विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का गुरुवार, 1 फरवरी को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं मुंबई विश्वविद्यालय के गीत के समूह गान के साथ की गई। संत गोन्सालो गार्सिया महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में हुए उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता फादर डॉ. सोलोमन रॉड्रिक्स ने की। इसके बाद कथाकार, कवि और फिल्मकार उदय प्रकाश ने बीज भाषण के माध्यम से साहित्य और सिनेमा की विस्तृत समीक्षा की। उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से उपस्थित केंद्रीय हिंदी निदेशालय, नई दिल्ली के सहायक निदेशक (भाषा) डॉ. मोहम्मद नसीम, संत गोन्सालो गार्सिया महाविद्यालय के प्रभारी प्रचार्य डॉ. सोमनाथ विभुते और महाविद्यालय के संयोजक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. रामदास तोंडे ने संगोष्ठी के विषयों पर अपनी बात रखी। इस दौरान अतिथियों के हाथों डॉ. रामदास तोंडे की पुस्तक साहित्य और सिनेमा का विमोचन किया गया। संचालन डॉ. लतिका पाटील ने किया। प्रा. सरिथा कुरियन के आभार ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ उद्घाटन समारोह का समापन हुआ। इस मौके पर साहित्य और सिनेमा से जुड़े प्रबुद्ध लोगों के साथ विद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षक और पत्रकार मौजूद थे। शनिवार, 3 फरवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित संगोष्ठी में सत्रानुसार हिंदी साहित्य और फिल्म से संबंधित विषयों पर अनेक व्याख्यान होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर