नगर पालिका अधिनियम में रजा क्लब का नाम राजा क्लब होने पर उठाया सवाल

नैनीताल, 03 फ़रवरी (हि.स.)। नगर के मल्लीताल स्थित रजा क्लब के नाम को लेकर प्रश्न उठ खड़े हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नितिन कार्की ने कहा है कि नैनीताल नगर पालिका के अधिनियम के चैप्टर 5 के पेज संख्या 230 में मल्लीताल बाजार के विवरण के साथ ‘राजा क्लब’ का जिक्र है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां ‘रजा क्लब’ स्थित है। उन्होंने कहा कि लगता है कि ‘रजा क्लब’ वास्तव में ‘राजा क्लब’ है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से इस संबंध में मिलेंगे और आग्रह करेंगे कि नाम की सही पहचान करें। यदि रजा क्लब, राजा क्लब ही है तो नाम में बदलाव करवाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

   

सम्बंधित खबर