अग्निवीर भर्ती में अधिक से अधिक युवाओं को शामिल करने कलेक्टर ने दिये निर्देश

जगदलपुर, 07 फरवरी (हि.स.)। देश की प्रतिष्ठित सेवा भारतीय सेना के अग्निवीर में युवाओं की भर्ती हेतु कलेक्टर विजय दयाराम की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक किया गया।

बैठक में कलेक्टर विजय ने कहा कि बस्तर संभाग और जिले से अधिक अधिक युवाओं की अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में सहभागिता हो इसके लिए रोजगार कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र को अधिक मेहनत करने की जरूरत है। उन्होंने इसके लिए समय-सारिण बनाकर उसका क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। साथ ही जिले में अग्निवीर भर्ती के अधिक पंजीयन करवाने के लिए निर्देश दिए।

कलेक्टर ने एक्स आर्मी मैन समूह के सदस्यों को युवाओं में अग्निवीर भर्ती के लिए प्रोत्साहित करने सहित शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा की तैयारी करवाने में आवश्यक सहयोग करने कहा। पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने कहा कि युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता के लिए बटालियन और सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा भी प्रशिक्षण देने में सहयोग किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर सीपी बघेल, रोजगार अधिकारी श्वेता वर्मा, एक्स आर्मी मैन और नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर